- प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम भिवानी के दुल्हेड़ी गांव में स्वच्छता सिपाहियों ने सुना
- भारत सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन ने शिरकत कर की इन युवाओं की प्रशंसा
भिवानी। (सच कहूँ/इन्द्रवेश) देशभर में प्रधानमंत्री की ‘Man ki Baat’ कार्यक्रम का 100वां ऐपिसोड आम जनता ने बड़ी रूचि के साथ सुना। इस कार्यक्रम के तहत भिवानी जिला में 957 बूथों पर एक लाख से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस कार्यक्रम के तहत भिवानी जिला के गांव दुल्हेड़ी में भारत सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांव दुल्हेड़ी के युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति के स्वच्छता अभियान का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 98वें ऐपिसोड में विशेष तौर पर कर चुके है। इसी गांव दुल्हेड़ी के युवाओं ने 100वे ऐपिसोड पर प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन को विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सुना।
इस मौके पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन मनोज कुमार ने जमीन पर ‘Man ki Baat’ बैठकर स्वच्छता के सिपाहियों के रूप में जाने जाने वाले दुल्हेड़ी गांव के युवाओं के साथ मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को गांव दुल्हेड़ी के युवाओं ने राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम किया है।
ये युवा अपने संगठन के बैनर तले सुबह चार बजे उठकर भिवानी, गुडगांव, तोशाम व अपने गांव के अलग-अलग इलाकों से टनों कूड़ा साफ कर चुके है। इन युवाओं की इसी लग्न को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 98वें ऐपिसोड में इनकी प्रशंसा कर चुके है। इस मौके पर उन्होंने गांव दुल्हेड़ी के स्वच्छता सिपाहियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।