कमिश्नर तक ने किया दौरा, नहीं मिल रही समस्या से निजात
झज्जर,(सच कहूँ न्यूज)। झज्जर नगरपरिषद का हर माह शहर की सफाई व्यवस्था पर लाखों का बजट निकलता है। लेकिन इन सबके बावजूद भी शहर की कई गलियां व सड़कें पानी से लबालब भरी है। परन्तु न तो सफाई कर्मचारी और न ही अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं। झज्जर शहर के सीताराम गेट के मौहल्ला बाजारी को जोड़ने वाली गली जहां अक्सर पानी भरने की वजह से दरिया का नजारा देखा जाता रहा है।
वहीं अब शहर के मेन बाजार में पुलिस स्टेशन के सामने भी अक्सर नाला ओवरफ्लो होने की वजह से यहां अक्सर एक से दो फुट पानी भरा हुआ देखा जा सकता है। हैरत की बात तो यह है कि इस समस्या से निजात के लिए यहां के आस-पास के दुकानदार सीएम विंडो तक में अपनी शिकायत लगा चुके हैं। कई रोज पूर्व जिला डीएमसी प्रदीप कौशिक ने भी यहां का दौरा किया था। लेकिन दौरे को कई रोज बीत जाने के बावजूद आज तक यहां की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। दुकानदार तरूण परूथी, जगमोहन सहित कई दुकानदारों ने एक बार फिर से प्रशासन ने अनुरोध किया है कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
यह बोले डीएमसी
मामला मेरे संज्ञान में है। मैने वहां का दौरा भी किया था। सम्बंधित अधिकारियों को इस बारे में उचित निर्देश भी दे दिए गए थे। लेकिन यदि वहां कोई कमी रह गई है तो जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
प्रदीप कौशिक, डीएमसी जिला झज्जर