लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: किसानों के समर्थन में उतरी महाराष्ट्र सरकार

Lakhimpur Kheri Farmers

कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने पूरे राज्य में किया बंद का ऐलान

मुंबई। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी सरकार के तीनों दलों यानी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने आज यानि सोमवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि तीनों दलों के नेता और कार्यकर्ता इस बंद को सफल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि इस संघर्ष में देश के किसान अकेले नहीं हैं और उनके साथ एकजुटता दिखाने की प्रक्रिया महाराष्ट्र से शुरू होनी चाहिए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि आधी रात से प्रदेश व्यापी बंद की शुरूआत हो चुकी है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता नागरिकों से मिल रहे हैं और उनसे बंद में शामिल होने तथा किसानों के साथ एकजुटता दिखाने का आग्रह कर रहे हैं।

इन पर असर नहीं

  • अस्पताल और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
  • रेलवे सेवा पर नहीं पड़ेगा प्रभाव।
  • किराना, फल और सब्जी की दुकानें, दूध और बेकरी की दुकानें बंद नहीं होंगी।
  • बंद के दौरान सरकारी और प्राइवेट आॅफिस खुलेंगे।
  • स्कूल खुलेंगे

भाजपा ने बंद का विरोध किया

नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और बाढ़ से राज्य के किसान बेहाल हैं। उसकी तरफ ध्यान देने के बजाय सरकार लखीमपुर खीरी घटना का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए बंद का आयोजन कर रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।