लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : अमित शाह से मिले अजय मिश्रा, दी सफाई

Lakhimpur Kheri Violence

बेटे की गिरफ्तारी और मंत्री को हटाने की मांग पर विपक्षी अड़े

नई दिल्ली (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर देश भर में मचे सियासी संग्राम के बीच केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने बुधवार को यहां गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सफाई दी। उल्लेखनीय है कि रविवार को लखीमपुर में कुछ किसानों को जीप से कुचलने के मामले में मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को आरोपों के कठघरे में खड़ा किये जाने के बाद आशीष के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लखीमपुर हिंसा में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई है।

इस घटना के बाद पहली बार राजधानी आये मिश्रा ने शाह से मुलाकात की। यह कहा जा रहा है कि मिश्रा ने मुलाकात के दौरान इस घटना के बारे में अपनी ओर से सफाई पेश की। अभी यह नहीं पता चला है कि मिश्रा अपने आप शाह से मिले हैं या उन्हें इस बारे में सरकार द्वारा तलब किया गया था। उधर इस घटना को लेकर विपक्ष हमलावर और वह मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहा है तथा उनके बेटे को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ा है। इस बीच पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंड डी) ने अचानक उस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है, जिसमें मिश्रा को मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना था। ब्यूरो ने आज सुबह पहले मीडिया को इस कार्यक्रम की कवरेज का निमंत्रण दिया और बाद में उसे स्थगित करने की सूचना दी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।