गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
-
सड़कों पर प्रदर्शन कर लघु सचिवालय पर डाला डेरा
-
कहा : पुलिस अजय मिश्रा के अधीन, उनके दबाव में नहीं हो सकती निष्पक्ष जांच
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर किसान एक बार फिर जिला स्तर पर गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे। भिवानी में किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि अजय मिश्रा पुलिस के बोस हैं और उनके पद पर रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। किसान 11 माह से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान बार-बार सरकार से टकराव हो रहा है। वाटर कैनन व लाठीचार्ज को भूल जाते हैं, पर लखीमपुर खीरी की घटना को तो किसान भूल नहीं पा रहे हैं। जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल पर मंगलवार को हर जिला में विरोध प्रदर्शन कर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की गई।
किसान संगठनों ने भिवानी में चौ. सुरेंद्र सिंह पार्क से लघु सचिवालय तक सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद लघु सचिवालय पर डेरा जमाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेताओं ने कहा कि अजय मिश्रा के विवादित बयान के पांच दिन बाद उनका बेटा किसानों को गाड़ी से कुचल कर मार देता है। उन्होंने कहा कि ऐसा मंत्री जो किसानों के प्रति प्रतिशोध रखता हो, उसे पद से बर्खास्त किया जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।