भारत शांति चाहता है पर जवाब देने में भी सक्षम
-
हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा पीएम मोदी
-
सेना, वायुसेना और नेवी अलर्ट
-
देश की संप्रभुता से कभी समझौता नहीं किया जाएगा
-
लद्दाख में मारते-मारते शहीद हुए भारतीय जवान: पीएम
-
शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया
नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद होने वाले भारतीय जवानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं देश को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं। हमारे लिए देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि है। भारत शांति चाहता है, लेकिन माकूल जवाब देने का सामर्थ रखता है।’ अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जवानों और उनके परिवार को भरोसा दिलाता हूं कि देश आपके साथ है, स्थिति कुछ भी हो देश आपके साथ है। भारत अपने स्वाभिमान और हर एक इंच जमीन की रक्षा करेगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा देश को इस बात का गर्व होगा कि हमारे शहीद वीर जवान मारते-मारते मरे हैं। प्रधानमंत्री ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है। उधर, सूत्रों के मुताबिक सेना, वायुसेना और नौसेना को उच्चतम स्तर पर अलर्ट रहने को कहा गया है। सभी सेनाओं को बुरी से बुरी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। सेना, वायुसेना और नेवी उच्चतम स्तर के अलर्ट पर हैं और बताया जा रहा है कि हथियारों का मूवमेंट भी शुरू हो चुका है। सूत्रों ने बताया कि लोकल कमांडरों को चीन से निपटने के लिए खुली छूट दे दी गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।