938 पद रिक्त पड़े हैं
नई दिल्ली। देश में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के करीब एक हजार पद रिक्त हैं। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने लोकसभा में आज एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पहली जनवरी 2017 की स्थिति के मुताबिक देश में आईपीएस अधिकारियों के स्वीकृत पदों की कुल संख्या 4843 है, जबकि केवल 3905 आईपीएस अधिकारी ही उपलब्ध हैं, यानी 938 पद रिक्त पड़े हुए हैं।
अहीर ने कहा कि आईपीएस अधिकारियों के स्वीकृत पदों की संख्या का निर्धारण करना राज्यों के कैडर की कार्यात्मक आवश्यकता पर निर्भर करता है। आईपीएस कैडर नियम 1954 के नियम 4 (2) के अनुसार केन्द्र सरकार सामान्यतया प्रत्यके पांच वर्ष के अंतराल पर संबंधित राज्यों के परामर्श से ऐसे प्रत्येक कैडर की संख्या और संघटन की समीक्षा करती है और उसके आधार पर प्रत्येक कैडर के लिए आईपीएस अधिकारियों की संख्या को संशोधित करती है।
अहीर ने कहा कि आईपीएस अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए आईपीएस के विभिन्न बैचों के आकार को बढ़ाया गया है। इसके तहत 2005 में इसे 88 से बढ़ाकर 103 ,2008 में इसे 130 तथा 2009 में इसे 150 तक बढ़ा दिया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।