देश में अनपढ़ लोग ज्यादा इसलिए एटीएम और जीएसटी को बंद किए जाएं : लालू

Lack, Uneducated, Country, Lalu Parsad Yadav, GST, ATM, Narendra Modi

पटना: लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि देश में अनपढ़ लोग ज्यादा हैं। किसी को एटीएम और जीएसटी के बारे में पता नहीं हैं। इसलिए, एटीएम और जीएसटी को बंद कर देना चाहिए। क्योंकि यह चीजें लोगों को समझ में नहीं आ रही हैं।

रविवार को लालू ने यह बात आरजेडी प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए लालू ने कहा, मैंने आज 10वीं बार पार्टी के अध्यक्ष के लिए नामांकन किया है। राजद में आगे बहुत चुनौती है।

देश के हर तबका केंद्र के तानाशाही रवैये से परेशान है। देश में इमरजेंसी जैसी स्थिति हो गई है। बिना सोचे समझे नोटबंदी करने से देश के लोग परेशान हैं। जिसके खिलाफ आठ नवंबर को 22 दलों ने विरोध दिवस मनाया था।

लोगों को कोल्हू के बैल की तरह रौंदा जा रहा है।देश को बाहरी लोगों के साथ ही अंदर आरएसएस से भी दिक्कत है। लेकिन समान विचारधारा के लोग एकजुट होकर गद्दी से उतार फेंकेंगे। लालू ने कहा कि मेरे बच्चों को परेशान किया जा रहा है। हम लोग डरने वाले नहीं हैं। नॉमिनेशन फाइल करने के बाद कही।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।