छात्रों की संख्या अनुसार स्कूल में चाहिए 22 अध्यापक, मौजूद सिर्फ 12

Kaithal News
Kalayat News: छात्रों की संख्या अनुसार स्कूल में चाहिए 22 अध्यापक, मौजूद सिर्फ 12

रामगढ़ पांडवा स्थित आरोही मॉडल स्कूल में सुविधाओं का अभाव और टीचर स्टाफ की कमी

कलायत (सच कहूँ/अशोक राणा)। Kalayat News: गांव रामगढ़ पांडवा स्थित आरोही स्कूल में स्टाफ की कमी व अन्य समस्याओं को लेकर छात्रों के परिजन और एसएमसी मेंबरों की बैठक हुई। बैठक में मौजूद एसएमसी प्रधान कुसुम देवी उप प्रधान रोहतास, मेंबर दिलबाग बेदी, ओम प्रकाश, बलिंदर, सुभाष, कविता, अनीता राजेंद्र आदि ने बताया कि गांव के आरोही मॉडल स्कूल में सुविधाओं का अभाव है और कई महीनो से स्टाफ की काफी कमी है। इस समय स्कूल में करीब 415 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं छात्रों की पढ़ाई के लिए अलग-अलग विषय के करीब 22 टीचरों की आवश्यकता है लेकिन स्कूल में केवल मात्र 12 टीचर ड्यूटी कर रहे हैं। Kaithal News

स्टाफ पूरा न होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों पढ़ाई के लिए पर्याप्त कमरे भी नहीं है। छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस कारण इस वर्ष केवल मात्र छठी कक्षा के ही एग्जाम हुए हैं। जबकि सातवीं आठवीं नौवीं कक्षा के एग्जाम नहीं हुए हैं। उन्होंने डीसी प्रीति व प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आरोही स्कूल में स्टाफ बढ़ाने और अन्य समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान किए जाने की मांग की है।

गर्मियों में होती है बिजली की समस्या | Kaithal News

दिलबाग बेदी व कविता ने बताया कि गांव में बिजली बहुत कम है। लंबे समय से स्कूल में भी बिजली की समस्या भी बनी हुई है। सर्दियों में तो इतनी समस्या नहीं होती लेकिन गर्मियों के सीजन में स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी में छात्रों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए स्कूल में सोलर पैनल सिस्टम होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि स्कूल में समस्याओं के निदान हेतु वे जल्द ही उच्च अधिकारियों और प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपेंगे।

यह भी पढ़ें:– Strawberry: खूब चर्चाओं में हैं मौजपुर धाम की बिना खाद-स्प्रे की स्ट्रॉबैरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here