तीन बच्चों के बाप दिहाड़ीदार मजदूर की करंट लगने से मौत

Kairana News
Kairana News: विद्युत करंट की चपेट में आकर मासूम झुलसा, गम्भीर

भूना (सच कहूँ/ संगीता रानी)। कुलां रोड पर शुगर मिल के नजदीक दिहाड़ीदार एक मजदूर की करंट लग जाने से मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने खेत की बिजली लाइन की सप्लाई बंद करवाकर धान के खेत से मजदूर का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार करीब 51 वर्षीय जयपाल पुत्र मेहरचंद निवासी धौलू दिहाड़ीदार मजदूर था। Fatehabad News

अचानक बिजली पोल लगी सटे तार के पास चिल्लाने लगा | Fatehabad News

जो शनिवार को धान की फसल में यूरिया खाद डालने के लिए राजू धारनिया के खेत में आया था। लेकिन जब वह स्थान की फसल में यूरिया खाद का छिड़काव कर रहा था तो अचानक बिजली पोल की मजबूती हेतू लगी सटे तार के पास चिल्लाने लगा और पानी में गिर गया। परंतु जब दूसरे मजदूर ने देखा तो उसने खेत मालिक को तुरंत सूचना दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि पानी में बिजली का करंट था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली विभाग के कर्मचारी को उपरोक्त खेत की बिजली सप्लाई बंद करने के लिए निर्देश दिए। पुलिस ने दिहाड़ी 3दार मजदूर को जब पानी से बहार निकालकर देखा तो वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने सीएचसी केंद्र में दाखिल करवाया और डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच अधिकारी बुध राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। Fatehabad News

Water Management Plan : जल प्रबंधन पर बने प्रभावी योजना