
उकलाना सच कहूँ ,कुलदीप स्वतंत्र। उकलाना खंड के गाँव बिठमड़ा के खेतों में एक मजदूर 52 फीट कुएं में ट्यूबवैल की पाइप जोड़ते हुए अचानक ऊपर मिटटी गिरने से दब गया। ग्रामीण व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन के सेवादार देर रात से रेस्क्यू आॅपरेशन में जुटे हुए हैं। । 7 एनडीआरफ बठिंडा से लगभग 10:30 बजे यहां रेस्क्यू आॅपरेशन के लिए पहुंच चुकी है । पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी यहां पहुंचे हैं। लगतार बचाव कार्य जारी है।