Workers Protests: मजदूरी के भुगतान को लेकर मजदूर संघ ने जताया विरोध, एसडीएम को दिया ज्ञापन

Raisinghnagar News
मजदूरी के भुगतान को लेकर मजदूर संघ ने जताया विरोध, एसडीएम को दिया ज्ञापन

भुगतान नहीं करने पर आंदोलन की दी चेतावनी

Workers Protests: रायसिंहनगर (सच कहूँ न्यूज)। रायसिंहनगर क्रय विक्रय सहकारी समिति के द्वारा करीब 1 वर्ष पूर्व 2024-25 में समर्थन मूल्य पर खरीद की गई मूंग के फसल की मजदूरी का भुगतान मजदूरों को आज तक नहीं किया गया, जिसको लेकर आक्रोशित धानका, तोला, पल्लेदार मजदूर संघ के द्वारा पंचायत समिति प्रांगण में चल रही जनसुनवाई कार्यक्रम में मजदूरों की ओर से एसडीएम को अपनी मजदूरी दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष राकेश ठोलिया और अधिकारियों द्वारा हमें पिछले कई महीनो से मजदूरी नहीं देने को लेकर गुमराह किया जा रहा है। बार-बार एक ही बात कही जाती है कि जब हमारे पास पैसा आएगा, तो आपका भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में बार-बार जिम्मेदारों को भी अवगत करवा दिया गया, लेकिन इसके बावजूद भी मजदूरों को अपनी मजदूरी के लिए विभागों के चक्कर निकलने पड़ रहे हैं। वहीं मजदूरों ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी किसान किसी के कहने से भ्रमित ना हो।

किसान अपनी फसल स्वतंत्र रूप से धान मंडी प्रांगण में समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। अगर कोई अधिकारी कर्मचारी फसल को बेचने के लिए कोई दबाव बनता है, तो उसकी शिकायत उपखंड अधिकारी को करें। मजदूरों ने जल्द ही बकाया मजदूरी का भुगतान क्रय-विक्रय सहकारी समिति के जिम्मेदारों द्वारा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के अध्यक्ष घीसाराम भांडोरिया, उपाध्यक्ष सीबू, पूर्व मजदूर संघ अध्यक्ष मदन बासौड़, संगठन मंत्री चिरंजी लाल इंदौरा सहित मजदूर संघ के के पदाधिकारी और मजदूर उपस्थित रहे। Raisinghnagar News

Ayushman Yojana: इस जनहितैषी योजना के तहत फ्री हुआ लाखों रुपए का ऑपरेशन