मजदूर संगठनों ने घेरा डीसी दफ्तर

Labor organizations

धरने पर बैठी महिलाओं ने की नारेबाजी

श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। गांव तथा खेत मजदूर संगठनों ने सांझे मोर्च के निमंत्रण पर पंजाब की चार गांव तथा खेत मजदूर जत्थेबंदियां दिहाती मजदूर सभा, पंजाब खेत मजदूर यूनियन, गांव मजदूर यूनियन तथा क्रांतिकारी गांव मजदूर यूनियन पंजाब की तरफ से मजदूरों की मांगों की प्राप्त के लिए प्रदर्शन करके डीसी दफ्तर के सामने धरना दिया गया। धरने के दौरान मजदूर पुरुष व महिलाओं ने शिरकत की।

संगठन के सीनियर नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से मजदूर विरोधी निजीकरण तथा व्यापारीकरण कर शिक्षा सेहत सेवाओं तथा रेलवे जैसे अन्य सरकारी विभागों का निजी कंपनियों को बेचने का विरोध तथा पंजाब सरकार की तरफ से मजदूरों के साथ किए वायदा खिलाफी के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि यह दोनों सरकारों कोरोना महामारी की आड़ में लगातार लोकविरोधी फैसले कर रही है तथा पंजाब सरकार की तरफ से मजदूरों का कर्ज माफी, रिहायशी प्लाट अलाट करने, पेंशनरों की राशि बढ़ाने आदि मांगे पूरी न होने पर मजबूरन जत्थेबंदियों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

जब तक जत्थेबंदियों के साथ किए वायदों को पूरा नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर जगजीत सिंह जस्सेआना, हरजीत सिंह मदरसा, लखवीर सिंह, तरसेम सिंह, खूंडेहलाल, काका सिंह, गुरजंट सिंह, कर्म सिंह, बाज सिंह, मंगा सिंह आजाद आदि ने संबोधित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।