उकलाना कुलदीप स्वतंत्र
हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने सोमवार को अपने उकलाना आवास पर जेजेपी के प्रदेश, जिला, हल्का स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की और चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक में पंचायत चुनाव सिंबल पर लडऩे व प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद चुनाव, ब्लॉक समिति चुनाव, सरपंच व पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अपने विचार रखे। श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की जो चुनाव को लेकर राय है, उसके बारे में पार्टी हाईकमान को अवगत कराया जाएगा और उसके बाद पार्टी हाईकमान फैसला करेगा कि किस प्रकार पंचायत चुनाव लड़ा जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी हाईकमान जो भी फैसला करेगा, सभी कार्यकर्ता उसे मानते हुए चुनाव में अहम भूमिका निभाने का कार्य करेंगे।
पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ किया विचार-विमर्श
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में जेजेपी नेताओं द्वारा हलका स्तर पर बैठकें करके कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही है। इस मौके पर मंत्री अनूप धानक ने हलके के विभिन्न गांव से आए लोगों से मुलाकात कर जन समस्याएं सुनी तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उकलाना हलके में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। नई सडक़ें बनाई जा रही हैं और गलियों, नहरी खालों को पक्का करवाया जा रहा है। पीने के पानी के लिए गांवों में नए जलघर बनाए जा रहे हैं तथा नई लाइनें बिछाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के हितों को देखते हुए नई नई योजनाएं बनाकर लागू की जा रही है, ताकि प्रदेश का और ज्यादा विकास हो । इस अवसर पर जेजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण गंगवा, कैप्टन छाजू राम, रमेश गोदारा, अनिल बालकिया, राधिका गोदारा, बलराज खैरी, गुरमुख सिंह, दिलदार पूनिया, रमेश वर्मा, धर्मपाल इंदौरा, होशियार सिंह बिठमड़ा, मनु पूनिया, बली सरसाना, धूप सिंह थाकन, बबलू गोदारा, रामकुमार, ईश्वर संदलाना, नना किरोड़ी, जैकी सिवानी, संदीप कुमार, मंदीप कुंडू, सतीश पूनिया, जगदीप कुंडू, शमशेर भुरिया, राजेन्द्र महिपाल, रामदिया, बिंदर, गुरुशरण सिंह, झाबर, अजित सिहाग, काला लितानी, ननु सुरेवाला, प्रेम खटक, जगदीश, टेकाराम, अजय, बलजीत, अमरजीत, मंजीत आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।