कहा, नवनिर्वाचित सरपंच गांवों की समस्याओं को करें चिह्नित
उकलाना। (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने सभी ग्राम सरपंचों को शुभकामनाएं देते कहा कि सभी पंचायतें मिलकर काम करें, तभी क्षेत्र का विकास होगा। श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने रविवार को अपने आवास स्थान पर गांव हसनगढ़, ढाड, खैरी, कनोह, लांधड़ी, नया गांव, ढाणी प्रेमनगर, संदलाना, गैबीपुर, बिचपडी के नवनिर्वाचित सरपंच व पंच से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के विकास को गति देने के लिए गांवों की सबसे छोटी सरकार का गठन किया जा चुका है। नवनिर्वाचित सरपंच अपने-अपने गांवों की समस्याओं को चिन्हित करें। उन्होंने सरपंचों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए गांवों में ग्राम दर्शन पोर्टल बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा पंचायत चुनाव मतगणना: जानिए कहां से किसकी हुई जीत
इसके माध्यम से आम आदमी को भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी बात रखने व उसके समाधान करवाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इन पोर्टल पर आम लोग अपनी मांग, शिकायत और सुझाव भी दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि हर गांव में आमजन की मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है । इस अवसर पर जेजेपी हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, सरपंच काला कनोह, सरपंच अनूप सिंह, ईश्वर सिंह, कुलदीप कोहाड़, धूप सिंह थाकन, प्रदीप, अमरजीत, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, हरी सिंह दहिया, महावीर पूनिया, सुल्तान सिंह, जयबीर, प्रेम खटक, राजू आदि उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।