Kwan Ki Do Competition: क्वान की डो खिलाडिय़ों ने जीते पांच पदक

Hanumangarh News
Kwan Ki Do Competition: क्वान की डो खिलाडिय़ों ने जीते पांच पदक

पदक विजेता खिलाडिय़ों का खेलप्रेमियों ने किया सम्मान

Kwan Ki Do Competition: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। हाल ही में इन्दौर में छठी राष्ट्रीय क्वान की डो प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें हनुमानगढ़ की टीम ने दो रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। पदक विजेता टीम खिलाडिय़ों के सम्मान में मंगलवार को डॉ. अम्बेडकर लाइब्रेरी और डॉ. अम्बेडकर नवयुवक संघ के नेतृत्व में खेलप्रेमियों की ओर से जंक्शन में समारोह आयोजित किया गया। इसमें खेलप्रेमियों की ओर से खिलाडिय़ों का माला पहनाकर व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया। Hanumangarh News

अतिथियों ने पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह खेल में नाम कमाकर समाज व इलाके का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सामरिया ने कहा कि आज खिलाड़ी खेलों में नाम कमा रहे हैं। खेलों में राज्य स्तर पर विजेता रहने वाले खिलाड़ी को एक लाख रुपए व राष्ट्रीय स्तर पर विजेता को दो लाख रुपए सरकार प्रदान करती है। नौकरी भी मिल रही है। उनकी ओर से प्रशिक्षित किए गए कई दिव्यांग खिलाड़ी भी आज नौकरी लग चुके हैं।

उन्होंने बेटियों से भी खेलों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर खोले गए केन्द्र में खिलाडिय़ों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिम आदि की भी सुविधा है। इस मौके पर विनोद कण्डा, सुमेर सिंह सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे। Hanumangarh News

Pension News: दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और विधवा महिलाओं के लिए नि:शुल्क पेंशन सत्यापन सुविधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here