कुशीनगर हवाई अड्डा बना अंतरराष्ट्रीय

Kushinagar airport became international
नयी दिल्ली l उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिल गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार रात इस संबंध में अधिसूचना जारी की। इसमें कहा गया है “उत्तर प्रदेश में स्थित कुशीनगर हवाई अड्डे को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किया जाता है।” इस अधिसूचना के बाद कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं शुरू हो सकेंगी। यहाँ तीन किलोमीटर का रनवे पहले से ही है जिस पर बड़े विमान भी उतर सकते हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 जून को कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। कुशीनगर बौद्ध सर्किट का प्रमुख केंद्र है। इसके आसपास श्रावस्ती, कपिलवस्तु और लुम्बिनी जैसे बौद्ध स्थल हैं। विदेशी पर्यटकों, विशेषकर बौद्ध पर्यटकों को यह हवाई अड्डा इस सर्किट तक आसान पहुँच उपलब्ध करायेगा। थाईलैंड, मलेशिया, वियतनाम, सिंगापुर और श्रीलंका से काफी संख्या में पर्यटक बौद्ध स्थलों के दर्शन के लिए आते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।