Kurukshetra: कुरूक्षेत्र की इस बेटी ने गाड़े ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में जीत के झंडे

Kurukshetra News
Kurukshetra: कुरूक्षेत्र की इस बेटी ने गाड़े ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में जीत के झंडे

हिमांशी ने जीते 3 मेडल | Kurukshetra News

थानेसर (सच कहू/आरडी गोयल)। कुरुक्षेत्र सेक्टर 4 की बेटी हिमांशी सिंह ने ट्रैक साइकिलिंग इंवेंट में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी (All India University) में 3 मेडल जीते है। इस बेटी ने कुरुक्षेत्र के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। अहम पहलू यह है कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिमांशी सिंह पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीत चुकी है। इस खिलाड़ी की उपलब्धि पर डीएसओ मनोज कुमार, साइकिलिंग कोच कुलदीप वडैच, व साइकिलिंग कोच पंजाब सिंह व साइकिलिंग एसोसिएशन से नीरज तंवर ने खिलाड़ी हिमांशी सिंह व उनके पिता एडवोकेट सुनील कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दी है। Kurukshetra News

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिमांशी सिंह के पिता एडवोकेट सुनील कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिमांशी सिंह ने 9 से 13 मार्च 2025 तक भुनेशवर में हुई ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के ट्रैक साइकिलिंग इवेंट में 3 मेडल हासिल किए है। इस खिलाड़ी ने टीम स्प्रिंट में सिल्वर, प्वाइंट रेस में सिल्वर पदक और स्क्रैच रेस में कांस्य पदक हासिल किया है। उनकी बेटी हिमांशी सिंह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीए फाईनल कक्षा में पढ़ रही है। इससे पहले भी हिमांशी सिंह कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक हासिल कर चुकी है। Kurukshetra News

प्रगतिशील पशुपालक शमशेर दंदयाण की मुर्रा भैंस ने मिल्क रिकॉर्डिंग में जीता 20 हजार का पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here