कुरुक्षेत्रवासी नेहा ने इलेक्ट्रिशियन बन दिया सहारा, आज उठा रही परिवार का खर्च
Flight of Spirits: कुरुक्षेत्र (सच कहूँ, देवीलाल बारना)। समाज में कई प्रकार की अवधारणाएं बन जाती हैं कि फलां काम पुरुष करेगा और फलां काम महिला ही कर सकेगी। महिला दिवस पर दैनिक सच कहूँ ने एक ऐसी बेटी की तलाश की, जिसकी कहानी ने समाज की अवधारणाएं ही बदल दी। बात कर रहे हैं कुरुक्षेत्र निवासी 21 वर्षीय बेटी नेहा की। नेहा के पिता मजदूरी का काम करते हैं और कॉरोना कॉल में उनका काम बंद हो गया और घर में रोटी के भी लाले पड़ गए। Kurukshetra News
बस फिर क्या था बेटी नेहा ने घर चलाने की ठान ली और पहले इलेक्ट्रिशियन काम सीखा और देखते ही देखते नेहा ने वो सब काम करना शुरू कर दिया जो जिसे कोई अच्छा पुरुष इलेक्ट्रिशियन करता था। आज नेहा ने समाज में अपनी अलग पहचान बना ली है और हर प्रकार का इलेक्ट्रिशियन का काम कर अपने पिता की घर चलाने में मदद करती है।
सिखाने वाले को हार्ट अटैक तो संभाला पूरा काम
नेहा को इलेक्ट्रिशियन का काम सिखाने वाले अश्वनी ने बातचीत करते हुए कहा कि शुरू में जब नेहा उसके पास आई और कहा कि अंकल जी मुझे भी काम सीखना है तो मैं बहुत हैरान हुआ कि लड़की होकर बिजली का काम करेगी। लेकिन उसने नेहा को काम सिखाया। कुछ दिन बाद मुझे हार्ट अटैक आ गया तो ये बेटी मेरा भी सहारा बनी, नेहा ने पूरा काम संभाला और कोई परेशानी न आने दी। वे कहते हैं कि आज नेहा इलेक्ट्रिशियन का पूरा काम कर लेती है। मुझे आज बहुत खुशी होती है कि बेटियां किसी भी फिल्ड में बेटों से कम नहीं हैं। बेटियों को लेकर कमतर सोच नहीं रखनी चाहिए।
म्हारी बेटी, बेटों से कम नहीं है: माता-पिता
नेहा के पिता महेंद्र व माँ ऊषा ने अपनी बेटी पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि जो काम लड़के करते हैं, वह काम लड़की क्यों नहीं कर सकती। म्हारी बेटी, बेटों से कम नहीं है। हम किराए के मकान में रहते हैं। पहले घर का खर्च चलाना बहुत मुश्किल लगता था लेकिन अब नेहा ने घर के खर्च उठा लिया है। ऊषा ने कहा कि जो कहते थे कि यह तो लड़कों का काम है लड़की को नहीं सीखना चाहिए, अब वही लोग अपने घरों में नेहा से इलेक्ट्रिशियन का काम करवाते हैं। उन्होंने कहा कि पहले बेटी के बारे सोचकर टेंशन होती थी लेकिन अब बहुत अच्छा लगता है। Kurukshetra News
NCP leader Rohini Khadse: एनसीपी नेता ने यह कैसी डिमांड कर डाली? पूरा देश स्तब्ध!