कुरुक्षेत्र विवि में दाखिले को शुरू हुए आॅनलाइन आवेदन

Kurukshetra University, Start Admission

कुरुक्षेत्र (देवीलाल बारना)।

प्रदेशभर के कॉलेजों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। कुुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने कॉमन प्रवेश परीक्षा के तहत पीजी पाठ्यक्रमों में होने वाले दाखिले के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा ने सोमवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लाक के कमेटी रूम में केयूके एडमिशनस डाट इन वेबसाईट का शुभारम्भ किया। इस बार आॅनलाईन एडमिशन की खास बात यह रहेगी कि विद्यार्थियों को आवेदन करने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए एक वीडियो एडमिशन पोर्टल पर अपलोड किया गया है।

विद्यार्थी किसी पूछताछ के उस वीडियो को देखकर आवेदन कर सकेंगे। कुलपति ने कहा कि यह अच्छी बात है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने इस वर्ष एडमिशन पोर्टल को स्टूडेंड फ्रैंडली बनाने की कोशिश की है। इसके लिए विशेष रूप से वीडियो अपलोड किया गया है। आवेदकों को आवेदन करने के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा। इस मौके पर कुलपति ने निर्देश दिए कि दाखिला सम्बंधी आवेदकों की किसी भी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करें।

हरियाणा प्रदेश में गत वर्ष की तरह कॉमन प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले होने जा रहे हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को 25 पाठ्यक्रमों के दाखिले की जिम्मेवारी दी गई है। प्रदेश भर के सात विश्वविद्यालयों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी सोमवार से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वेब पोर्टल पर लागइन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का उद्देश्य हमेशा विद्यार्थियों को बेहतर सेवाएं देना है इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए यह सुविधा शुरु की गई है।

आईटी सैल के इंचार्ज प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि कुुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वेबपोर्टल केयूके एडमिशनस डाट इन पर विद्यार्थी आनलाईन दाखिले के तहत आज से अपना आवदेन भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आनलाईन आवेदन के लिए विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं हैं। इसके साथ ही विद्यार्थी घर बैठकर ही आनलाईन फार्म भर सकते हैं तथा विद्यार्थी को फार्म भरने की कंफर्मशेन भी साथ के साथ प्राप्त हो जाएगी।

इन पाठयक्रमों के लिए कर सकेंगे आवेदन

एमकॉम, एमए अर्थशास्त्र, एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स, एमबीए बजटिड, एसएफएस व जनरल, एमबीए आॅनर्स, एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स दो वर्षीय, एमए जनसंचार एवं पत्रकारिता, एमएससी जनसंचार, एमए जनसंचार, एलएलएम, एमए राजनीति शास्त्र, एमए लोक प्रशासन, एमए अंग्रेजी, एमए हिंदी, एमए इतिहास, एमए भूगोल, एमएससी भूगोल, एमपीएड, एमपीईएस, एमए मनोविज्ञान, एमएससी मनोविज्ञान, एमए अप्लाईड मनोविज्ञान प्रवेश परीक्षाओं में आवेदन कर सकेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।