पुलिस ने किए 3 वाहनों को इंपाउंड, 82 का काटा पोस्टल चालान
थानेसर (सच कहूँ ब्यूरो)। Thanesar News: कुरुक्षेत्र पुलिस अब बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत बिना नंबर प्लेट और त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट और लाइन चेंज वाहनों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने को मिलता है कि चोरी, छीनाझपटी और लूट जैसे गंभीर अपराधों में ऐसे वाहनों का प्रयोग किया जाता है जिनमें नंबर प्लेट नहीं होती है। अगर नंबर प्लेट होती भी है तो उसमें कुछ ना कुछ त्रुटि होती है ऐसे में अब इस तरह के वाहनों की रोकथाम के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस ने एक विशेष चैकिंग अभियान चलाया है। Kurukshetra News
पुलिस ने अभियान के दौरान 3 वाहनों को इम्पाउन्ड किया, सीसीटीवी पोस्टल चलान 82, बिना पैटर्न के गलत नंबर प्लेट के 4, बिना नंबर प्लेट के 2, बिना पार्किंग के गाड़ी पार्क करना 05, लाइन चेंज -51, शराब पीकर गाड़ी चलाना-1 व अन्य-9 के साथ-साथ एक लाख 43 हजार रुपए का जुर्माना सहित ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करके कार या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों, ट्रिपल राइडिंग,अंडर एज ड्राइविंग, बिना हेलमेट, गलत लेन में ड्राइविंग, गलत दिशा में ड्राइविंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने और गलत जगह पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। Kurukshetra News
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि सभी लोग अपने वाहनों पर निर्धारित हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का ही प्रयोग करें और चेकिंग के दौरान सभी लोग पुलिस का सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश भी दिए हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बिना नंबर और त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों पर विशेष अभियान के तहत सभी थाना प्रबंधकों और चौकी प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। Kurukshetra News
यह भी पढ़ें:– Share Market Update: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर