आरोपियों के खिलाफ पंजाब व हरियाणा में हैं मामले दर्ज
कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Kurukshetra News: जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय लूट की वारदातों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा-1 की टीम ने मामले में कमलदीप निवासी जनसुई व दीपक उर्फ गोलू निवासी गौरसिया जिला अंबाला को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि 22 दिसम्बर 2024 थाना शाहाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में राजू लाल बागड़ी व मदन लाल निवासी गण जिला झाला वाड राजस्थान ने बताया कि वह दोनो एबीआर रोड लाईस प्राईवेट लिमिटिड मोहडा जिला अंबाला की बतौर ड्राईवर गाड़ी चलाते हैं। Kurukshetra News
14 दिसम्बर 2024 को आदेश हस्पताल के पास अज्ञात व्यक्तियों ने उनको रोककर गर्दन पर चाकू व मदन लाल की गर्दन पर तलवार रख कर दोनो के पास से मोबाईल, पर्स, व करीब 13 हजार रुपए तथा उनके कागजात छीनकर भाग गये। करीब 1 घंटे में उन्होंने उनके खाते की छानबीन करके राजू लाल के खाते से करीब 1 लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद उन्होंने दुकान से मोबाईल खरीदा तथा उसके फोन से दुकानदार को पैसे अदा किये गए। गत दिवस अपराध शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक की टीम ने लूट की वारदात को सुलझाते हुए कमदीप व दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ पहले भी हैं मामले दर्ज | Kurukshetra News
जानकारी देते हुए अपराध शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने थाना इस्माईलाबाद जिला कुरुक्षेत्र मे 24 दिसम्बर 2024 को ठसका अली के पास गैस डिलीवरी करने वालों से 18740 रुपए, 2 मोबाईल फोन लूटकर भाग गए थे। इसी प्रकार आरोपियों ने 25 दिसम्बर 2024 को थाना घनौर जिला प़टियाला मे एसबीआई सेवा केन्द्र पर लूट की थी। आरोपी कमलदीप के खिलाफ जिला अंबाला के अलग-अलग थानों में वर्ष 2019 में 6 मामले दर्ज हैं तथा एक मामला थाना इस्माईलाबाद जिला कुरुक्षेत्र में दर्ज है। आरोपी दीपक उर्फ गोलु के बारे मे जानकारी हासिल की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– Rajasthan News: खुशखबरी, राजस्थान के इन 45 हजार गांवों की जल्द बदलेगी तस्वीर, जियो ने लिया ये बड़ा फैसला