कुरुक्षेत्र : साध संगत ने 100 जरूरतमंद बच्चों को वितरित की स्टेशनरी

Kurukshetra- 100 needy students gets stationary help from dera followers

कुरुक्षेत्र सच कहूँ, देवीलाल बारना। कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर स्थित डेरा सच्चा सौदा के नामचर्चा घर में डेरा सच्चा सौदा का 71 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नामचर्चा में तकरीबन 25 हजार की संख्या में साध संगत पहुंची। स्थापना दिवस कार्यक्रम में साध संगत की ओर से 100 जरूरतंद बच्चों को स्टेशनरी व पुस्तकें दी गई। इस दौरान साध संगत ने जरूरतमंद परिवारों की मदद का प्रण लिया।

नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंचे प्रदेश 45 सदस्यीय कमेटी के सदस्य संदीप इन्सां ने साध संगत को संबोधित करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा पिछले लंबे समय से 134 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं, जिसे साध-संगत आज भी ज्यों की त्यों कर रही है। डेरा सच्चा सौदा राजनैतिक विंग के सदस्य जोगिंद्र सिंह ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही कुल का क्राऊन मुहिम से प्रेरित होकर अनेकों परिवारों ने बेटे की इच्छा रखे बगैर सिर्फ एक बेटी को रखा है। जिसे प्रदेश ही नही पूरे देश भर में बेटी बचाओ मुहिम को बढ़ावा मिला है। इस मौके पर विरेंद्र, कृपा राम, डॉ. आर.के चौहान, संतोष सुरमी, राजेंद्र बाखली, राकेश शर्मा, मोहन लाल सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Kurukshetra- 100 needy students gets stationary help from dera followers

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।