Haryana News: भाजपा के ऑफर पर कुमारी शैलजा ने दी प्रतिक्रिया..

Haryana News
Haryana News: भाजपा के ऑफर पर कुमारी शैलजा ने दी प्रतिक्रिया..

Haryana News: चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। वहीं कांग्रेस की नेता कुमारी शैलजा अभी तक प्रचार में दिख नहीं रही और इसी कारण से तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। वहीं हाल ही में हरियाणा के पूर्व सीएम और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शैलजा को भाजपा में आने का आॅफर दे दिया था जिस पर आज एक निजी चैनल पर कुमारी शैलजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का अगला सीएम कांग्रेस हाईकमान तय करेगा।

यह भी पढ़ें-इन शहरों में बिछाई जाएगी नई रेलवे, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव, किसान होंगे मालोमाल

भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर के भाजपा में शामिल होने के आॅफर पर कुमारी शैलजा ने कहा, ‘भाजपा के जो नेता आज टिप्पणी कर रहे हैं, उनके काफी नेताओं से ज्यादा लंबा राजनीतिक जीवन मेरा रहा है। मुझे नसीहत ना दें , मुझे अपना रास्ता और मेरी पार्टी मेरा रास्ता तय करना जानती है। हम करेंगे और मजबूती से चलेंगे और भाजपा या है या कोई और है.. मैं जानती हूं कि किस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। भ्रम फैलाए जा रहे हैं कि शैलजा इस पार्टी में जा रही हैं। शैलजा ने कहा, ‘ये खबर कहां से निकली निकली है, ना तो कभी शैलजा ऐसा सोच सकती है, शैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है। मैंने पहले भी कहा कि जैसे मेरे पिताजी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे, वैसे ही शैलजा भी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर जाएगी. मेरा मेरी पार्टी, मेरे नेता के प्रति कमिटमेंट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here