सार्वजनिक रूप से माफी मांगें कुमारस्वामी : भाजपा

Kumar Swamy

बेंगलुरु (एजेंसी)। कर्नाटक में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी (Kumar Swamy) पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया और उनसे सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए राज्यव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया।

भाजपा का कहना है कि श्री कुमारस्वामी को विधानसभा में विपक्ष के नेता बी. एस. येद्दियुरप्पा और पार्टी की छवि धूमिल करने वाले और जनता को उपद्रव के लिए भड़काने वाले बयान के लिए माफी मांगनी होगी। कुमारस्वामी ने गुरुवार को भाजपा पर गठबंधन सरकार के विधायकों को लुभाने और ‘आॅपरेशन कमल’ में शामिल होने के प्रयास करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने भाजपा पर राज्य में विकास कार्यों को बाधित करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए जनता से पार्टी के खिलाफ बगावत करने का आह्वान किया। कुमारस्वामी ने कहा कि यदि उन्होंने श्री येद्दियुरप्पा का जनता को धोखा देने वाला मुखौटा हटाकर असल चेहरा उजागर कर दिया तो उन्हें मुंह छिपाने की जगह भी नहीं मिलेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।