चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) के कोटकपुरा सीट से दूसरी बार निर्वाचित विधायक कुलतार संधवा (Kultar Sandhwa) को सोमवार को सर्वसम्मति से पंजाब विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। सदन की बैठक शुरू होते ही प्रोटेम स्पीकर डॉ इंदरबीर निज्जर ने भारतीय जनता पार्टी के दो सदस्यों को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी। उसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिये सदन के नेता से प्रस्ताव पेश करने को कहा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रस्ताव पेश किया तथा संधवा (Kultar Sandhwa) को अध्यक्ष चुना गया। सभी दलों ने उनके नाम पर सर्वसम्मति जतायी। मान ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में एक आम परिवार का सदस्य इस कुर्सी तक पहुंचा। जिस तरह उनके परिवार से ज्ञानी जैल सिंह राष्ट्रपति पद तक पहुंचे, वैसी ही ऊंचाइयों तक वह आगे बढ़ेंगे। विपक्ष ने भी उनके नाम पर मोहर लगाई है।
वह सदन की गरिमा तथा मूल्यों को बनाये रखते हुये पंजाब को माडल की तरह पेश करेंगे ताकि देश-विदेश में लोग गर्व से पंजाब का नाम लेंगे। इसके अलावा अब लोकसभा तथा राज्य सभा की कार्यवाही की तरह अब विधानसभा की कार्यवाही लाइव होगी जिसे विधायकों के क्षेत्र के लोग अर्थात समूचा पंजाब और देश-विदेश में बसे पंजाबी भी देख सकेंगे जिससे स्वस्थ चर्चा को बढ़ावा मिलेगा ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।