पंजाबी गायक एमी विर्क के पिता बने सर्वसम्मति से ‘सरपंच’

Patiala News
Patiala News: पंजाबी गायक एमी विर्क के पिता बने सर्वसम्मति से ‘सरपंच’

ब्लॉक लोहार माजरा से लड़ना था चुनाव, लोगों ने सर्वसम्मति से चुना

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के लोकप्रिय गायक एमी विर्क (Ammy Virk) के पिता को पटियाला के नाभा स्थित ब्लॉक लोहार माजरा का सरपंच चुना गया है। गांव वालों ने सर्वसम्मति से गायक एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह को सरपंच चुना है। बता दें कि नाभा ब्लॉक के गांव लोहार माजरा में जन्मे एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह ने गांव वालों को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई। Patiala News

एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह पहले भी गांव में समाज कल्याण के काम करते रहे हैं और अब गांव वालों ने सर्वसम्मति से उन्हें सरपंच चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर एमी विर्क का परिवार और गांव वाले भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि गांव लोहार माजरा एमी विर्क के नाम से मशहूर है।

मैं पूरी लगन से गांव की सेवा करूंगा | Patiala News

एमी के पिता सरपंच कुलजीत सिंह ने कहा- यह फैसला गांववालों ने लिया है। हम गांव में अग्रणी रहे हैं और पहले भी गांव के काम किए हैं और अब फैसला गांव की महिलाओं ने लिया है। मैं इसे पूरी लगन से करूंगा और जो लोग गांव की पहल पर काम करने जा रहे हैं और गांव की तस्वीर बदल देंगे।

गांव के पंच गुरचरण सिंह सेखों ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लिया गया यह फैसला बहुत अच्छा है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया, क्योंकि सर्वसम्मति से सरपंच चुनने से गांव में समाज का दबदबा कायम रहेगा। Patiala News

यह भी पढ़ें:– पूंडरी में बीजेपी प्रत्याशी सतपाल जांबा ने तोड़ी निर्दलीय की परंपरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here