Rolls-Royce Car Crash:रॉल्स रॉयस कार के एक्सीडेंट के कारण खोज रही पुलिस
- कुबेर समूह के मालिक विकास मालू चला रहे थे कार या कोई
- मेदांता मेडिसिटी में भर्ती हैं कुबेर समूह के मालिक विकास मालू
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज/संजय कुमार मेहरा)। वाया गुरुग्राम दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नूंह जिला में कुबेर समूह के मालिक विकास मालू (Vikas Malu) की 10 करोड़ रुपये की रॉल्स रॉयस कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की खोज पुलिस कर रही है। मेदांता मेडिसिटी में उपचाराधीन विकास मालू से पूछताछ अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ही होगी। एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी से भी यह साफ नहीं हो पाया है कि कार को चला कौन रहा था। Nuh News
जानकारी के अनुसार कुबेर समूह के मालिक अपनी रॉल्स रॉयस गाड़ी में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जयपुर में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ करीब डेढ़ दर्ज अन्य गाडिय़ों का काफिला चल रहा था। उनकी गाड़ी 200 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक रफ्तार पर थी। जैसे ही उनकी गाड़ी नूंह जिला के गांव उमरी के पास पहुंची तो गलत दिशा से आ रहे टैंकर के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि रॉल्स रॉयस कार में तेज धमाके के साथ आग लग गई और टैंकर पलट गया। टैंकर के चालक-सह-चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर चालक रामप्रीत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिला के गांव बेला का व उसका सह-चालक कुलदीप अयोध्या जिला के गांव महराजीपुर का रहने वाला था।
टैंकर चालक, सह-चालक को मरने के लिए छोड़ा
इस हादसे में सबसे बड़ी अमानवीयता यह सामने आई कि विकास मालू के सुरक्षा कर्मियों ने विकास मालू व कार में सवार अन्य घायलों को तो तुरंत मेदांता मेडिसिटी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन टैंकर में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को वहीं पर मरने के लिए छोड़ दिया। उन्हें देखा तक नहीं और वहां से सभी निकल आए।
क्या कहते हैं नूंह एसपी | Nuh News
नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया का कहना है कि कार को कौन चला रहा था, इसकी जांच की जा रही है। एक्सप्रेस-वे के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हादसे की जगह के सीसीटीवी में कुछ पता नहीं चलता है तो गुरुग्राम तक के सीसीटीवी फुटेज जांचे जाएंगे, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। Rolls-Royce Car Crash
यह भी पढ़ें:– JAN DHAN ACCOUNT Benefits: जनधन खातों में करोड़ों रुपये जमा, अभी चेक करें!