लाखों की भीड़ पहुंची सम्मेलन में, पुलिस रही अलर्ट पर
- सपा के राज्य सभा सांसद के आवास पर रही काफी सुरक्षा व्यवस्था | Agra News
- राणा सांगा के सम्मान में युवाओं में खूब दिखा जोश
आगरा/फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Agra News: आगरा जिले के एत्मादपुर में राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान रैली में क्षत्रियों का रैला उमड़ पड़ा। हाथों में तलवार और बंदूकों के साथ बड़ी संख्या में इस रैली में हिस्सा लेने के लिए युवा भी पहुंचे। इस दौरान हाईवे की दुकानें बंद करा दी गई तथा आसपास के सभी बुलडोजर भी पुलिस ने जब्त कर लिए। पुलिस ड्रोन से भी निगरानी करती नजर आई है। सुबह से ही गढ़ी रामी में भीड़ के आने का क्रम जारी हो गया था, जो दोपहर बाद तक जारी रही। Agra News
हालांकि पुलिस ने इन लोगों को रोकने के लिए पहरा लगा दिया। एत्मादपुर के आसपास पुलिस नजर रखे रही। रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए करणी सेना और क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं ने खूब जोश दिखाया। जगह-जगह सड़कों पर केसरिया झंडे लिए युवाओं के वाहन गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाईवे से बड़ी संख्या में ऐसे वाहन गुजर रहे हैं। राणा सांगा के सम्मान में सर्व समाज मैदान में …, राणा सांगा अमर रहे… जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ता गुजर रहे थे। Agra News
एक ओर गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में भीड़ बढ़ रही थी तो वहीं सपा के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास की पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जा रही थी । डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने एमजी रोड पर फ्लैग मार्च किया। बता दें एमजी रोड पर ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास है।
सपा के पदाधिकारी किए गए नजरबंद | Agra News
करणी सेना सम्मेलन के चलते सपा नेताओं को नजरबंद किया गया। पिनाहट के भदरौली स्थित सपा कार्यालय पर पुलिस ने सुबह ही सपा जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ता को अपने पहरे में ले लिया।
शहर का व्यस्ततम एमजी रोड पर पसरा रहा सन्नाटा
करणी सेना और क्षत्रिय संगठनों की रैली के मद्देनजर एमजी रोड पर सांसद आवास के रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। गाैरतलब है कि पिछले दिनों 26 मार्च को करणी सेना के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ सपा सांसद के आवास तक पहुंच गए थे।
स्वाभिमान सम्मेलन में सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी भी पहुंची
गढ़ी रामी में आयोजित करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शीला सुखदेव गोगामेड़ी भी पहुंची हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। वह करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या की गई थी।
यूपी के इन जिलों से भी सम्मेलन में हजारों की तादाद में पहुंचे लोग
एत्मादपुर के गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती पर आगरा के साथ ही एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मथुरा, कासगंज, अलीगढ़ सहित तमाम जिलों से लोग पहुंचे हैं। यहां बनाया गया पंडाल पूरा भर गया। राणा सांगा पर सपा सांसद के विवादित बयान को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री योगी से पूर्व विधायक ने की मुलाकात, रखी जनसमस्याएं