सरसा के कृष्ण रूहिल ने पत्नी के लिए चांद पर खरीदा प्लाट, सालगिरह पर यह तोहफा पाकर पत्नी बेहद खुश

Krishna-Kumar-Ruhil

चौपटा (भगत सिंह)। चांद पर प्लाट खरीदना और वो भी अपनी (bought a plot on the moon) सालगिरह पर यह तोहफा, पत्नी के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सरसा के गांव कागदाना का। दरअसल, कागदाना निवासी Krishna Kumar Ruhil ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर अपनी धर्मपत्नी को खास तोहफा दिया। कृष्ण कुमार ने ‘चांद पर प्लाट’ खरीदकर अपनी पत्नी को तोहफे में दिया है।

गौरतलब हैं कि अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी स्थित फर्म लूनर सोसाइटी इंटरनेशनल चांद पर जमीन बेच रही है। यह कंपनी पूरे वैध तरीके संकंपनी चांद पर जमीन खरीदने वालों को वहां की नागरिकता भी देती है। अगर आपको अपनी जमीन बेचनी भी है तो आप लूनर प्रॉपर्टी बेच सकते हैं।

कृष्ण कुमार सालगिरह पर पत्नी को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते थे

कृष्ण कुमार ने मीडिया को बताया कि मैं अपनी धर्मपत्नी को कुछ विशेष तोहफा देना चाहता था। इसलिए मैंने चांद पर जमीन खरीदी। कृष्ण कुमार ने बताया कि मैंने न्यूयॉर्क शहर, यूएसए की एक फर्म लूना सोसायटी इंटरनेशनल के माध्यम से जमीन खरीदी है।

इतना बड़ा तोहफा पाकर कुष्ण कुमार की पत्नी खुश

शादी की सालगिरह हो और इतना बड़ा तोहफा तो पत्नी क्यों ना खुश हो। ऐसा ही देखना को मिल रहा है सरसा के गांव कांदराना का। कृष्ण कुमार की पत्नी सरिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने पति के तोहफे से बेहद खुश हैं। उसे कभी भी उम्मीद नहीं थी कि पति उसे इतना बड़ा गिरफ्ट देंगे। मेरे पति ने मुझे चांद पर जमीन के दस्तावेज शादी की सालगिर पर दिए। आपको बता दें कि इससे पहले अभिनेता शाहरुख खान और स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत ने भी चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।