अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला शहर के डेरा सच्चा सौदा अनुयायी कृष्ण कुमार इन्सां (Krishna Kumar Insan) श्वासों रूपी पूंजी कर कुल मालिक के चरणों में जा विराजे। उनकी पार्थिव देह मुलाना मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में रिसर्च के लिए दान की गई। बता दें कि कृष्ण कुमार इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से 1974 में नाम दान लिया था। सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्ति के बाद कृष्ण कुमार इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा सरसा में ग्रंथ समिति में सेवा की।
अंतिम यात्रा के दौरान अंबाला शहर ब्लॉक के सभी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों ने पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रवाना किया। इससे पूर्व परिजनों, रिश्तेदारों और साध-संगत ने सचखंडवासी को सलामी दी व ‘कृष्ण कुमार इन्सां (Krishna Kumar Insan) अमर रहे’ के गगनचुंबी नारों से वातावरण गौरवमय कर दिया। कृष्ण इन्सां की अर्थी को उनकी दोनों बेटियों ने कंधा दिया। इस मौके पर राम सरुप इन्सां, शरीरदानी की पत्नी विद्या देवी, दो बेटियां सुखमनी इन्सां व ममता इन्सां, बेटा गुलशन इन्सां, पोता गुरलीन इन्सां सहित अन्य रिश्तेदारों ने शोक प्रकट किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।