चंद्रमोहन इन्सां के नमित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का किया गया आयोजन

Uklana News
Uklana News: चंद्रमोहन इन्सां के नमित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का किया गया आयोजन

पक्षियों के लिए सकोरे व जरूरतमंद बच्चों को किताबें वितरित की गई

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Welfare Works: भूना रोड स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र उकलाना में चंद्रमोहन इन्सां के नमित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरुवात मास्टर धर्मबीर इन्सां ने पवित्र नारा धन- धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की ।विनती का शब्द चंद्र इन्सां ने लगाया। कविराजों ने पवित्र धर्म ग्रन्थ में भजन – बंदगी द्वारा वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्यों को गति देते 85 मेंबर कृष्ण इन्सां ने अपनी नेक कमाई में से अपने सुपुत्र चंद्रमोहन इन्सां की याद में गर्मी के मौसम को देखते हुए 25 सकोरे साध को समर्पित किए व अति जरूरतमंद बच्चों को कॉपी – किताबें भी वितरित की। Uklana News

मास्टर धर्मबीर इन्सां ने बताया की चंद्रमोहन इन्सां नेकदिल इंसान व मानवता भलाई के कार्यों के लिए, समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे व दीन – दुखियों की हमेशा मदद करते थे। इस मोके पर 85 मेंबर कृष्ण इन्सां व उनका समस्त परिवार, मास्टर धर्मबीर इन्सां , चंद्रभान इन्सां, रामनिवास इन्सां, कुलबीर इन्सां , डॉ राणा इन्सां, संजय इन्सां, सुरेंद्र खुराना इन्सां, शाह – सतनाम जी ग्रीन वैलफेयर के सेवादार, आईटीविंग के सेवादार व समस्त साध – संगत मौजूद रही। Uklana News

यह भी पढ़ें:– Haryana Railway News: 7,074 करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, इन शहरों की हो गई मौज