खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: राई से विधायक कृष्णा गहलावत व सोनीपत से विधायक निखिल मदान ने शुक्रवार को सोनीपत नई अनाज मंडी का दौरा करते हुए धान फसल खरीद व्यवस्थाओं का गंभीरता से जायजा लिया। विधायक कृष्णा गहलावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए किअनाज मंडियों में फसल लाने से लेकर बेचने तक की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मण्डी में फसल लेकर आने वाले किसानों को सभी सुविधाएं दी जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के धान व बाजरे के एक-एक दाने को खरीदा जाएगा इसके लिए सभी प्रकार के बदोबस्त किए गए हैं। Kharkhoda News
इस दौरान दोनों विधायकों ने पूरी मंडी परिसर का दौरा करते हुए हर प्रकार की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने हर प्रकार की व्यवस्थाओं की जांच उपरांत संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर किसी किसान को कोई समस्या है तो तुरंत उसका समाधान करें। इस दौरान मौके पर ही धान की फसल की ठेरी की बोली भी लगाई गई और विधायकों ने धान की फसल में नमी की जांच भी की। Kharkhoda News
विधायक निखिल मदान ने कहा कि अधिकारी खरीद के साथ-साथ धान के उठान पर भी विशेष ध्यान दें ताकि मण्डी में किसी प्रकार की भीड़ न हो और किसानों को कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि धान बिक्री व तुलाई के तुरंत बाद उसका उठान करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान विधायकों ने मण्डी में उपस्थित किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना व नियमानुसार समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने किसान भाईयों का आह्वïान किया कि वे बिक्री के लिए मंडी में लाई गई धान को नमी रहित लेकर आए। मंडी में लाई गई धान में नमी की मात्रा 17 प्रतिशत से कम होनी चाहिए। मंडी में निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले धान की खरीद तुरंत प्रभाव से की जाएगी। Kharkhoda News
इस दौरान उनके साथ एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, मार्केट कमेटी सचिव ज्योति मोर, आढती ऐसोसिएशन के प्रधान संजय वर्मा, आढती पवन गोयल, जुगल किशोर, प्रदीप बंसल, सतीश माथूर, राम निवास, कुलदीप नांदल, राकेश बंसल, राजेश जैन, नरेन्द्र सहित अपनी धान की फसल लेकर मंडी में पहुंचे किसान उपस्थित थे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– सीबीएसई जोनल वॉलीवाल में प्रताप स्कूल रहा सेकेंड रनरअप