Haryana: हरियाणा के इस शहर की हो गई चांदी, करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात

Haryana
Haryana: हरियाणा के इस शहर की हो गई चांदी, करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात

नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। Narwana News: हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र नरवाना के गांव दबलैन में 2 करोड़ 45 लाख रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। कैबिनेट मंत्री ने गांव के वाटर वर्क्स के नवीनीकरण एवं विस्तारीकरण का शिलान्यास किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस कार्य में 1 करोड़ 61 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसके लावा कैबिनेट मंत्री ने गांव की अनेक चौपालों के निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए भी 83 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। Haryana

बेदी ने इस अवसर पर गांव के राजकीय विद्यालय में ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की मांग गांव वासी लंबे समय से कर रहे थे। इस जल घर का अब नए सिरे से नवीनीकरण और विस्तारीकरण करने का कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा गांव की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा उच्च विद्यालय को भी 12वीं कक्षा तक बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। Haryana

यह भी पढ़ें:– पीएम को धामी ने दिया राष्ट्रीय खेलों में पधारने का आमंत्रण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here