शरीर दान कर माता कृष्ण देवी हुए मानवता को समर्पित

Krishan Devi, Body Donate, Humanity, Welfare Work, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda

मेडिकल रिसर्च के लिए एसजीटी मेडिकल कॉलेज गुडगांव को किया शरीरदान

पक्का कलां (पुष्पिन्द्र सिंह)। ब्लाक रामां नसीबपुरा अधीन आती रामां मंडी में डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा अनुयायी माता कृष्ण देवी (69) पत्नी अंग्रेज लाल इन्सां के मरणोपरांत उनकी मृत देह को परिवारिक सदस्यों ने मेडिकल रिसर्च के लिए एसजीटी मेडिकल कॉलेज गुडगांव को दान किया है। इससे पहले उनकी आंखें भी दान की गई,

जो दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन करने के काम आएंगी। वर्णनीय है कि माता कृष्णा देवी की अंतिम इच्छा थी कि मरणोपरांत उनकी आंखें व उनकी मृत देह डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षा मुताबिक मानवता भलाई के काम आए।

इसके चलते उन्होंने शरीरदान का प्रण किया हुआ था। अंतिम यात्रा दौरान माता कृष्ण देवी की अर्थी को उनकी बेटियां प्रवीन, निर्मला रानी, चरनजीत, रजनी व पुत्र नरेश इन्सां ने कंधा दिया। इसके बाद उनकी मृत देह को फूलों से सजी एम्बूलैंस में रख कर काफिले के रूप में मेन बाजार में मार्च किया गया और माता कृष्ण देवी अमर रहे के नारे लगाते हुए अंतिम विदाई दी गई।

इस मौके ब्लाक के जिम्मेवार भोला सिंह इन्सां पच्ची मैंबर, पंद्रह मैंबर बलकौर सिंह इन्सां, पवन कुमार इन्सां, कृपाल सिंह इन्सां, जोगिन्द्र इन्सां, परमजीत इन्सां, बहन निर्मला देवी इन्सां, देव राज इन्सां के अतिरिक्त सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य, रिश्तेदार व मंडी निवासी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।