जाखल (तरसेम सिंह)। गांव सिधानी में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से चौथा कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया। जिसके तहत सिधानी में कहानगढ़ रोड पर बनाए खेल मैदान में दर्शकों की किलकारियां के बीच शुभारंभ हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉ वीरेंद्र सिंह पूर्व डायरेक्टर पशु पालन विभाग हरियाणा ने रिबन काटकर मैच की शुरुआत करवाई। उनके साथ स. गुरचरण सिंह अमानी, प्रदेश उपप्रधान किसान सेल हरियाणा, हरी सिंह डांगरा जिला कार्यकारी प्रधान फतेहाबाद, गुरजंट मेहलू सिधानी प्रदेश महासचिव, गांव सरपंच सोनू गुर्जर, बेगमपुरा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कर्मवीर दहिया, केशियर अमरीक भैन्स, मुख्य प्रचारक प्रीत रविदासिया, वाइस चेयरमैन सतपाल पाली, बब्बूू कटारिया, अमरनाथ, मेजर सिधानी, जाखल पैक्स प्रधान अमरीक प्रेमी, बीक्का कोच, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अधिकार मंच के जाखल प्रधान बिक्कर सिंह, गांव तलवाड़ी के सरपंच सतीश कुमार, जगतार साधनवास इत्यादि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए क्लब के सदस्यों को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस मौके क्लब के प्रधान गुरदास व सचिव बिट्टू सिंह पलंबर, कैसियर पाली सिंह, उप्रधान अर्जुन सिंह, सदस्य सुखचैन, रिंकू, बिट्टू मराडे, रामदास, मेला सिंह, भीरा, करनैल सिंह इत्यादि ने बताया कि 65 किलो भार वर्ग में क्रिश सिधानी, बिल्ला सिधानी, बरेटा थेह और गांव लालवाई की धुरंधर टीमें सेमीफाइनल में पहुंची, जिसमें गांव बिला सिधानी की टीम ने गांव बरेटा थेह की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, और गांव क्रिश सिधानी की टीम ने लालवाई को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले के दौरान क्रिश सिधानी की टीम ने बिला सिधानी की टीम को हराकर अपनी जीत के झंडे गाड़े। वहीं कबड्डी 55 किलो भार वर्ग के फाइनल मैच दौरान सिमर सिधानी की टीम ने गांव पनिहारी की टीम को हराकर अपनी जीत का लोहा मनवाया। मुकाबलों में कबड्डी मैचों की कमेंट्री की भूमिका सतनाम सिंह भुंदड़, कुलवीर समाओ, बिंदर काहनगढ़, काला कुलरिया ने निभाई। जानकारी देते हुए क्लब सचिव ने बताया कि युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए उनकी ओर से कबड्डी खेल का आयोजन करवाया जा रहा है। मुकाबले की विजेता टीमों को जहां नगद राशि से पुरस्कृत किया गया वही कल्ब की और से सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।