नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जलियांवाला बाग में शहीद स्वाधीनता सेनानियों को सोमवार को याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कोविंद ने ट्वीट करके कहा, ‘101 वर्ष पहले सोमवार ही के दिन हमारे स्वाधीनता सेनानी जलियांवाला बाग में शहीद हुए थे। वह भीषण नरसंहार सभ्यता पर कलंक है। इस अवसर पर मैं सम्पूर्ण राष्ट्र की ओर से उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने आगे लिखा, ‘बलिदान का वह दिन भारतवासियों की स्मृति में सदैव अंकित रहेगा।
- इस कुबार्नी को कृतज्ञ राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता।
- कोविंद ने अंग्रेजी और हिंदी में अलग-अलग किये गये ट्वीट में कहा, ‘जालियांवाला बाग के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।