नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षणों की वर्षगांठ पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कोविंद ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, “इस अवसर पर, हम राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने में वैज्ञानिक समुदाय के अतुलनीय योगदान की सराहना करते हैं।” उन्होंने लिखा है, “हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी को समावेशी विकास के प्रमुख माध्यमों के रूप में देखते हैं। हमारे वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीविद् कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई के मोर्चे पर जिस प्रकार युद्धरत हैं, उस पर सभी देशवासियों को गर्व है।”
यह भी पढ़े- मोदी ने प्रौद्योगिकी दिवस पर देश के वैज्ञानिकों को किया सलाम