कोविंद और मोदी ने दी ईद की बधाई

Ramnath Kovind, Narendra Modi, Congratulate, Eid

हमारे मुस्लिम भाइयों एवं बहनों को ईद मुबारक

नयी दिल्ली (वार्ता):

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को ईद की बधाई दी। श्री कोविंद ने ट्विटर पर लिखे अपने संदेश में कहा, “सभी देशवासियों खास तौर से देश और विदेशों में रह रहे हमारे मुस्लिम भाइयों एवं बहनों को ईद मुबारक। यह शुभ दिन आप सब के परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए तथा हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप को मज़बूत बनाए।”

राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू तीनों भाषाओं में ईद की बधाई दी। श्री मोदी ने ईद की बधाई देते हुए समाज में एकता और सद्भाव बढ़ने की कामना की।  उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “ईद मुबारक। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह दिन समाज में एकता, सद्भाव और भाईचारे को और मजबूत करें।”

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।