आईसीएआर के तीन संस्थानों में होगी कोविड-19 नमूनों की जांच

Coronavirus, Ministry of Health

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा ने संस्थान के तीन उत्कृष्ट अनुसंधान केन्द्रों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नमूनों की जांच के आदेश दिए है। डॉ. महापात्रा ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल, भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर और भारतीय अश्व अनुसंधान केन्द्र हिसार में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच की जाएगी। (Corona virus test) इन संस्थानों में कोरोना वायरस नमूनों की जांच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी उपकरण तैयार रखे गए हैं ।

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के नमूनों की जांच का संस्थान से अनुरोध भी किया है। संस्थान के इस फैसले से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को फायदा होगा।

  • इन संस्थानों में बर्ड फ्लू के नमूनों की जांच होती रही है ।
  • इन्हें गंभीर मामलों की जांच में महारत हासिल है।
  • पशु विज्ञान उपमहानिदेशक भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया है।
  • इन तीन संस्थानों के अलावा कई अन्य पशु अनुसंधान संस्थान हैं।
  • जिनमें कोरोना वायरस के नमूनों की जांच की जा सकती है ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।