गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया सामान, घटना में प्रयुक्त एक सैन्ट्रो कार व अवैध असलहा, कारतूस आदि बरामद
बुलन्दशहर। (सच कहूँ न्यूज) थाना कोतवाली नगर पुलिस (Kotwali Police) द्वारा सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से रेडिमेड कपड़े की दुकान में चोरी करने वाले शातिर चोर को उसके एक अन्य साथी के साथ चोरी किया गया सामान, घटना में प्रयुक्त एक सैन्ट्रो कार व अवैध असलहा, कारतूस आदि सहित शिकारपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता अलीमुद्दीन पुत्र हकीमुद्दीन निवासी ग्राम
यह भी पढ़ें:– दहशत में लुधियाना, जूता व्यापारी की सुआ घोंपकर हत्या, लाखों रुपए लूटकर हुए फरार
लखावटी मिर्जापुर थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर हाल पता- मौ0 नई बस्ती धमैड़ा अड्डा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है (Bulandshahr) अभियुक्तो द्वारा दिनांक 06/07.04.2023 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मामन रोड चौक बाजार गफार मार्केट में स्थित रेडिमेड कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 264/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में संजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर उ0नि0 दिनेश कुमार, उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार है0का0 अशोक, है0का0 अभिषेक, है0का0 संजीव बालियान, है0का0 विदित आदि शामिल रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।