युवक पर किया जानलेवा हमला, पकड़े जाने पर लगाते रहे माफी की गुहार

Rampur Maniharan News
महज 15 घण्टे में 307 के आरोपी गिरफ्तार

महज 15 घण्टे में 307 के आरोपी गिरफ्तार | (Rampur Maniharan News)

रामपुर मनिहारान  (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने 307 के मुकदमे में वांछित तीन अभियुक्तों को मात्र 15 घण्टों में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।गौरतलब है कि एक दिन पूर्व कस्बे के मोहल्ला कायस्तान निवासी रजनीश पुत्र सूर्यकांत ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार शाम को वह बाजार से सामान लेने गया था। तभी सामने से तेज गति से आ रहे समीर पुत्र सालिम से उसकी बाइक टकराने से बच गई। (Rampur Maniharan News)

दोनों में मामूली कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद समीर अपने साथी शावेज पुत्र वसीम व अपने भाई सलमान के साथ अवैध हथियार से लैस होकर आया और रजनीश पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। हमले में रजनीश बाल-बाल बच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना अतिरिक्त निरीक्षक योगेश चंद्र गौतम के सुपुर्द की। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:– पठानकोट के मनवल गांव में पति-पत्नी का बेरहमी से कत्ल