‘सौहार्द से मनाए ईद-उल-फितर का त्योहार, शांति रखें बरकरार’

Kairana News
Kairana News: 'सौहार्द से मनाए ईद-उल-फितर का त्योहार, शांति रखें बरकरार'

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: ईद-उल-फितर के त्योहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कोतवाली प्रभारी ने बैठक आहूत की। उन्होंने त्योहार को भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। रविवार को कोतवाली प्रांगण में ईद-उल-फितर के त्योहार के मद्देनजर गणमान्य लोगों के साथ में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र सिंह कसाना ने कहा कि सभी आपस में मिल-जुलकर त्योहार मनाएं। Kairana News

आशा है कि ईद-उल-फितर का त्योहार क्षेत्र के लोगो के लिए सौहार्द एवं आपसी भाईचारे की नजीर पेश करेगा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन कराने हेतु पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों की मंशा को किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने दिया जायेगा। अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि ईद-उल-फितर की नमाज सार्वजनिक मार्ग पर न पढ़ी जाए। पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी स्थिति में मार्ग अवरुद्ध नही होना चाहिए। इस अवसर पर जामा मस्जिद के खतीब मौलाना ताहिर आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला बुजुर्ग, सिर पर चोट के निशान