कोटा (सच कहूँ न्यूज)। Kota News: राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्रों की बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं के बीच एक और कोचिंग छात्र ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के जालौर निवासी कोचिंग छात्र पुष्पेंद्र (17) नीट में प्रवेश की तैयारी के सिलसिले में करीब एक सप्ताह पहले ही पिछले ही कोटा आया था। वह यहां राजीव गांधी नगर के एक हॉस्टल में अपने ममेरे भाई के साथ संयुक्त रूप से एक ही कमरे में रह रहा था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी | Kota News
बताया जाता है कि सोमवार को पुष्पेंद्र बिल्कुल ठीक-ठाक था और दिन भर अपनी रोजमर्रा के कामों में व्यस्त था लेकिन शाम को उसने अपने ममेरे भाई को नाश्ता लेने के बहाने जिद कर जबरन बाजार भेजा। जब ममेरा भाई वापस लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और बार-बार खटखटाने के बावजूद पुष्पेंद्र ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने हॉस्टल के प्रबंधक को बुलाया।प्रबंधक ने जब कमरे की खिड़की को खोल कर देखा तो पुष्पेंद्र पंखे से लटका हुआ नजर आया।
सूचना देने पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा जैसे-तैसे खोलकर भीतर प्रवेश किया और पुष्पेंद्र को शव को कोटा के अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस के सूचना दिए जाने के बाद मृतक छात्र पुष्पेंद्र के परिवारजन सोमवार सुबह जालौर से कोटा पहुंचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल था। Kota News
परिवारजनों का कहना है कि पुष्पेंद्र के बड़े भाई ने भी कोटा से ही कोचिंग की थी जिसके कारण उसने भी अपने माता-पिता से कोटा में ही कोचिंग के लिए आने की जिद की थी और वह अपनी मर्जी से करीब एक सप्ताह पहले कोटा आया था। यहां सब कुछ ठीक है। उसका रविवार सुबह भी उसने अपनी मम्मी से बात की थी, लेकिन उसके बाद अचानक क्या हुआ कि उसने फांसी का लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को मृतक छात्र पुष्पेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवारजनों को सौंप दिया जो शव को लेकर जालौर के लिए रवाना हो गए।
Bhopal Delhi Vande Bharat Express Fire: भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में आग