फीस व रहने-खाने का पूरा खर्च वहन करेगा अमेरिकी विश्वविद्यालय
कुरुक्षेत्र(सच कहूँ, देवीलाल बारना)। धर्मनगरी की बेटी कोमल शर्मा को अमेरिका सरकार ने पीएचडी प्रोग्राम के लिए बुलाया। अमेरिका की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी आॅफ लुइविल और यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया, रिवरसाइड ने उन्हें शोध के लिए आमंत्रित किया। इतना ही नही पढ़ाई व रहने-खाने का पूरा खर्च भी विश्वविद्यालय द्वारा ही वहन किया जाएगा। बकायदा इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय से फैलोशिप भी मिलेगा।
बता दें कि कोमल शर्मा ने भारतीय विज्ञान शिक्षा और खोज संस्थान मोहाली में शोधकर्ता के रूप में कार्य किया है। उनकी योग्यता एवं शोध कार्य को देखते हुए, अमेरिका सरकार ने उन्हें अपने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में शोध कार्य के लिए बुलाया है। कोमल शर्मा ने 10+2 की पढ़ाई नॉन मेडिकल से की थी और हरियाणा बोर्ड के पहले 1 प्रतिशत बच्चों में उनका नाम था इसके बाद उन्हे विज्ञान एवं तकनीकी विभाग भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवार्ड से नवाजा गया। इसे बाद कोमल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्याल से रसायन विभाग से एमएससी की। कोमल के पिता राजे राम कौशिक पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में वकील हैं और उनकी माता महिमा कौशिक स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं।
जल्दी उठकर पढ़ाई करना रहा है हमेशा नियम
कोमल ने कहा कि वे रात्रि में पढ़ाई करने की बजाए सुबह उठकर पढती हूँ। उनका शुरू से ही साईंस में रूझान रहा है इसलिए उन्होने इसी ओर कदम बढ़ाया है। कोमल के पिता राजे राम कौशिक ने कहा कि उसे खुशी है कि उसकी बेटी अमेरिका के विश्वविद्यालय में सरकारी खर्च पर पढ़ाई करेंगी। इससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।
देश के लिए कुछ करना चाहती हूँ : कोमल
मीडिय़ा से बातचीत करते हुए कहा वे अपने देश के लिए कुछ करना चाहती हैं। कोमल शर्मा ने कहा कि उनके सफर में ये तो महज एक शुरूआत है। वह औषधीय रसायन विज्ञान के क्षेत्र में अपने शोध को आगे बढ़ाना चाहती है और बड़े पैमाने पर मानवता की मदद करने के लिए असाध्य रोगों का इलाज खोजना चाहती है जिससे देश के लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई और शिक्षकों को दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।