कोहली में सचिन के रिकॉर्ड से आगे निकलने की क्षमता : ब्रेट ली

Brett Lee

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ली ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा कि हम यहां शानदार रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं और जिस तरह से उनका पिछले सात-आठ साल का क्रिकेट करियर रहा है तथा जिस तरह से वह (विराट कोहली) आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए वह निश्चित रुप से इसे हासिल कर सकते हैं। आस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट, 221 वनडे और 25 टी20 मैच खेलने वाले ली का मानना है कि सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना अभी आसान नहीं है।

  • आप यह कैसे कह सकते हैं कि कोई सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकता है।
  • हम इंतजार करेंगे और देखेंगे। सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं।
  • उन्होंने टेस्ट और वनडे में मिलाकर 100 शतक लगाए हैं।
  • सचिन ने 463 वनडे मैचों में 18,426 रन बनाए हैं और इसमें 49 शतक शामिल हैं।
  • वहीं, कोहली ने वनडे में अब तक 44 और टेस्ट में 27 शतक लगाए हैं
  • अब वह सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने से मात्र 29 शतक ही दूर हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।