ICC Champions Trophy 2025: दुबई, (एजेंसी)। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेले जा रहे चैंपियन ट्रॉफी के मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप ए के मुकाबले में 158 कैच लेकर भारत के लिए वनडे में फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लेने का मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, इतना ही नहीं कोहली ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए हैं।
36 वर्षीय कोहली ने 47वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर नसीम शाह का कैच लेकर अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में खुशदिल शाह का कैच लेकर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर किया। मोहम्मद अजहरुद्दीन (156), सचिन तेंदुलकर (140), राहुल द्रविड़ (124) और सुरेश रैना (102) इस सूची में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं। कोहली, जो सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद इस प्रारूप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, 14,000 वनडे रन के मील के पत्थर तक पहुंच गए। कोहली ने हारिस रउफ की गेंद को 4 रन के लिए मिडआॅफ की बायीं ओर से पुश किया और वनडे में 14 हजार रन पूरे कर लिए। Virat Kohli