जींद। हरियाणा में जींद जिले के उचाना हल्के में आज उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के विरोध में काले झंडे दिखाने और घेराव करने की घोषणा के वीडियो के आधार पर पुलिस ने गुरुकुल खेड़ा जा रही छातर गांव की महिलाओं को हिरासत में ले लिया, जिसके विरोध में किसानों ने पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं को पुलिस उचाना थाने ले गई। यह सूचना मिलने पर उचाना संयुक्त किसान मोर्चा धरना के संयोजक आजाद पालवां, सिक्किम सफा खेड़ी की अगुवाई में किसानों ने थाना पहुंच कर रोष प्रकट किया। महिलाओं को बाद में छोड़ दिया गया।
क्या है मामला | Dushyant Chautala
महिलाओं में से एक शीला ने बताया कि वह सब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को मांग पत्र देने के लिए गुरुकुल खेड़ा जा रही थीं। रास्ते में पुलिस ने उन्हें पकड़ा और उचाना थाना ले जाकर उन्हें बिठा दिया। उन्हें अपना मांग पत्र उपमुख्यमंत्री को नहीं देने दिया गया। पालवां ने कहा कि चौटाला हलके से विधायक हैं, ऐसे में विधायक होने के नाते समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र हलके के लोग दे सकते हैं।
कुछ देर बाद ही महिलाओं को छोड़ दिया गया | Dushyant Chautala
छातर गांव की महिलाएं मांग पत्र देने के लिए उप-मुख्यमंत्री के पास जा रही थीं। उन्हें पकड़ना और रोके रखना आम नागरिकों के अधिकारों का हनन है। इस बीच, थाना प्रभारी आत्माराम ने संपर्क करने पर कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो आया था कि महिलाएं चौटाला का विरोध करने वाली हैं। इस पर कुछ समय के लिए महिलाओं को पुलिस अपने साथ लेकर थाना आई थी। उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद ही महिलाओं को छोड़ दिया गया।
IMD Rainfall Alert: चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ मचाएगा तबाही, इन राज्यों में होगी भारी बारिश