अखिलेश के गृह जिले में मुस्लिमों ने आरएसएस मेहमानों पर क्यों बरसाए फूल, जानिये

Etawah
Etawah अखिलेश के गृह जिले में मुस्लिमों ने आरएसएस मेहमानों पर क्यों बरसाए फूल, जानिये

इटावा (एजेंसी) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पद संचलन पर मुस्लिम तबके ने बड़ी संख्या में पुष्प वर्षा की, जिसे देख हर कोई चौक गया। आरएसएस का पथ संचलन इटावा के रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर भर मे भ्रमण किया, उसी दरम्यान साबित गंज में व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष हैदर कुरैशी और उनके मुहाल के कई सैकडा लोगो के जरिये आरएसएस के सभी सदस्यो का जोरदार ऐतिहासिक स्वागत किया गया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला उपाध्यक्ष हैदर कुरैशी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने आरएसएस के पद संचलन पर पुष्प वर्षा गंगा जमुना सभ्यता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदोरिया,युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता,युवा जिला उपाध्यक्ष तरुण रंजन गुप्ता,शहर उपाध्यक्ष एकलव्य भदोरिया, जिला उपाध्यक्ष मधु तोमर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हैदर कुरैशी ने कहा, ‘हम सभी को भारतीय मानते है हमारे और आरआरएस के बीच कोई अंतर या फिर कोई दूरियॉ नही है जो मुस्लिमो और आरएसएस के बीच प्रचारित की जाती है । उनका कहना है कि आरएसएस के यह समर्थक हमारे मेहमान है और मेहमान का स्वागत करना हमारे धर्म में लिखा हुआ है, इसलिए हम उनको स्वागत करके अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे है।

उनका कहना है कि देशहित और शांति की दिशा मे काम करने वालो का स्वागत करना कोई गुनाह तो नही है । हम और हमारे नजदीकी आरएसएस समर्थको स्वागत करके किसी का विरोध नही कर रहे है आरएसएस के पथ संचलन मे साबितगंज के पास एकाएक तस्वीर बदलती हुई दिखी जब बडी तादात में मुसलमानों की टोली हैदर की अगुवाई मे आरएसएस मेहमानों का स्वागत करने के लिए सड़कों पर आ गई। उन्होने जोरदार ढंग से पुष्प वर्षा करके काफी देर तक स्वागत किया । सैकडों की संख्या में पथ संचलन कर गुजर रहे संघी कार्यकतार्ओं पर तब मुस्लिम भाईयों ने फूलों की बारिश कर उनका इस्तकबाल किया ।