जानें, क्या है द्वितीय भारतीय समुद्री शिखर सम्मेलन

second-Indian-maritime-summit

दो मार्च से शुरू होगा तीन दिवसीय द्वितीय भारतीय समुद्री शिखर सम्मेलन (Second Indian Maritime Summit)

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय समुद्री शिखर सम्मेलन (एमआईएस) का दूसरा तीन दिवसीय संस्करण दो मार्च से चार मार्च तक आयोजित किया जाएगा है जिसमें 24 देशों के लगभग 20 हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। केंद्रीय पत्तन , पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय समुद्री शिखर सम्मेलन अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए मजबूत मंच उपलब्ध करवाएगा और साझेदार देशों को ज्ञान और अवसरों के आपसी आदान-प्रदान के लिए साथ लेकर आएगा। मांडविया और वरिष्ठ अधिकारियों ने एमआईएस-2021 के लिए वेबसाइट का भी उद्घाटन किया। कोविड-19 महामारी के कारण यह पूरा सम्मेलन आभासी मंच पर होगा होगा। आगंतुकों और प्रदर्शकों के लिए इसका पंजीकरण शुरू हो गया है।

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव डॉ. संजीव रंजन ने कहा कि बजट 2021-22 की पत्तन, पोत परिवहन और समुद्री क्षेत्र से जुड़ी घोषणाएं आत्म निर्भर भारत के प्रचार के लिए पथप्रदर्शक हैं। उन्होंने कहा, ‘संसद में प्रमुख बंदरगाह प्राधिकरण विधेयक 2020 के पास होने के साथ ही बड़ी संख्या में नए अवसरों के द्वारा खुलेंगे। एमआईएस 20121 कार्यक्रम का आयोजन पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने विभिन्न औद्योगिक साझेदारों के साथ मिलकर किया है । इसमें चार सौ से ज्यादा परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा । भारत के समुद्र से सटे राज्य इसके विशेष सत्रों में भाग लेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।